कौशाम्बी, मई 5 -- सरायअकिल थानाक्षेत्र के उसमापुर पेट्रोल पंप के पास रविवार शाम साढ़े छह बजे ऑटो सवार चार बदमाशों ने डंपर चालक के रोका और उसकी जमकर पिटाई कर जेब से पर्स, बिलपाना, रॉड आदि लेकर भाग गए। सूचना पर पुलिस आटो नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई। सरायअकिल थाने के बरगदी निवासी मोहन सिंह डंपर चालक है। रविवार शाम पांच बजे वह मल्हीपुर यमुना घाट से बालू लादकर सरायअकिल की ओर जा रहा था। वह लगभग साढ़े छह बजे जैसे ही उसमापुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो पीछे से एक ऑटो पर सवार चार लोग पहुंचे और डंपर के आगे ऑटो खड़ा कर दिया। उसके रुकते ही चारों गेट खुलवाने लगे। नहीं खोलने पर आरोपियों ने डंडे से ड्राइवर पर वार किया तो गेट में लगा शीशा व साइड शीशा टूट गया। इसके बाद अंदर घुसकर आरोपियों ने मोहन को जमकर पीटा। उसका पर्स छीनते हुए गाड़ी में रख...