सहारनपुर, नवम्बर 29 -- सहारनपुर। थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में डंपर कार के ऊपर पलटने पर एक ही परिवार के सात लोगों की मौत के मामले में डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि डंपर चालक लापरवाही से वाहन को दौड़ा रहा था, जिसकी वजह से कार सवार सात लोगों की मौत हुई है। चालक पुलिस हिरासत में है और जनपद शामली का रहने वाला है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि मृतक संदीप के पिता महेंद्र सैनी की तहरीर पर डंपर चालक दिनेश पुत्र बाबूराम निवासी थानाभवन जनपद शामली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। महेंद्र सैनी ने आरोप लगाया है कि खनन से भरा डंपर चालक दिनेश डंपर को लापरवाही से तेजी से दौड़ा रहा था, जिसकी वजह से कार सवार उसके परिवार के सात लोगों की मौत हो गई है। एसपी सिटी का कहना है कि आरोपी चालक पुलिस हिरासत में हैं, जिसे अदालत में पेशकर जेल भेजा जा...