कौशाम्बी, अगस्त 25 -- मंझनपुर, संवाददाता। पिपरी के चायल निवासी कैलाश पुत्र स्व. रामप्रसाद रैदास ने सरायअकिल थाना पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसका बेटा श्याम कुमार एक जून को अपने भाई घनश्याम को बाइक से खोजने के लिए निकला था। बसुहार गांव के समीप एक गेस्ट हाउस के सामने तेज रफ्तार डंपर ने श्याम कुमार को टक्कर मार दिया था। इससे उसको गंभीर चोटें आई थी। अभी तक उसका इलाज चल रहा है। हालत में सुधार होने पर वह थाना आया। पुलिस ने जांच के बाद रविवार की रात डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...