बदायूं, फरवरी 16 -- गंगा एक्सप्रेस वे प्लांट के गेस्ट हाउस परिसर में डंपर चालक की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रविंद्र पाल 50 पुत्र सुमेर सिंह निवासी अमृतपुर, थाना सांसी, जिला प्रयागराज के रूप में हुई है। डंपर चालक के साथियों ने बताया कि रविंद्र पाल बाथरूम जाने की बात कहकर गए थे, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आए तो साथ के लोगों ने जाकर देखा तो वह बाथरूम में मृत अवस्था में मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...