काशीपुर, नवम्बर 19 -- काशीपुर। कुंडा क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास कार सवार पर एक डंपर चालक का अपहरण और मारपीट कर हाइवे किनारे फेंकने का आरोप लगा है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। सैदपुरा बिजनौर यूपी निवासी आदिल पुत्र जाबिर ने कुंडा पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 18 नवंबर की सुबह 10 बजे वह डंपर चलाकर बिजनौर से काशीपुर आ रहा था। इसी बीच टोल प्लाजा के पास एक व्यक्ति ने अपनी कार उनके डंपर के आगे रोक दी। आरोप है कि कार सवार चारों लोगों उसे जबरन कार में डालकर जंगल की ओर ले गए और मारपीट करने लगे। इसके बाद उसे हाईवे पर उतारकर कर फरार हो गए। कुंडा थाना प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...