हल्द्वानी, मई 23 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। गौलापार बाईपास के समीप गुरुवार रात एक तेज रफ्तार कार ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर आगे चल रहे डंपर में जा टकराई। इस हादसे में चालक समेत कार सवार सभी तीन लोग घायल हो गए। तीनों को अस्पताल ले जाया गया। एक घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात गौलापार बाईपास के पास एक कार बरेली की ओर जाते वक्त ओवरटेक करने के चक्कर में आगे चल रहे डंपर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा और छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार चालक अभय मौर्य निवासी मणिनाग, बरेली समेत बसंत कश्यप निवासी बदायूं रोड, बरेली और रवि मौर्य निवासी सुभाषनगर बरेली घायल हो गए। मंडी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा। चौकी प्रभारी प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि बसं...