भभुआ, जनवरी 23 -- (पेज तीन) भभुआ। थाना क्षेत्र के सारंगपुर मोड़ के पास डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार व्यक्ति घायल हो गया। यह घटना शुक्रवार सुबह 10 बजे हुई। घायल रामचंद्र प्रजापति चांद थाना क्षेत्र के दीवाने गांव निवासी शिवधारी प्रजापति का पुत्र है। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि अपने गांव से साइकिल से इलाज कराने के लिए भभुआ रहे थे। इसी दौरान वह दुर्घटना के शिकार हो गए। सदर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस रही मुस्तैद रामपुर। सरस्वती पूजा के दौरान बेलांव व करमचट थाने की पुलिस सुरक्षा व शांति व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को मुस्तैद रही। करमचट थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने बताया कि क्षेत्र में महिला व पुरुष बल की ड्यूटी लगाई गई है। गस्ती दल द्वारा सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पूजा स...