भभुआ, जनवरी 21 -- भगवानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र की भगवानपुर-भभुआ सड़क पर पढ़ौती गांव के पास भभुआ की तरफ से आ रहे सत्येंद्र सिंह कुशवाहा ग्राम पिहरा की बाइक में भगवानपुर की तरफ से जा रहे एक डंपर ने धक्का मार दिया, जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और सत्येंद्र घायल हो गया। उसका चालक का इलाज भगवानपुर के निजी अस्पताल में किया गया। एक्सप्रेसवे निर्माण के वाहन से अब तक आधा दर्जन लोग घायल हो चुके हैं। चांद पुलिस ने वारंटी को पकड़ा चांद। स्थानीय थाने की पुलिस ने एक वारंटी को पकड़ा है। धराया वारंट साधू सिंह उर्फ कृपा शंकर सिंह चांद थाना क्षेत्र के खरांटी खुर्द निवासी बद्री सिंह का पुत्र है। उसकी मेडिकल जांच कराने के बाद पुलिस ने उसे भभुआ न्यायालय में बुधवार को पेश किया। सहुका की टीम ने अधौरा को हराया भभुआ। भगवानपुर प्रखंड के जैतपुर कला स्थित सरदार वल्लभ ...