मैनपुरी, जून 11 -- नगर के रोडवेज बस स्टैंड के सामने ग्वालियर-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेवर की तरफ से आ रहे डंपर ने रोड पर ही खड़े ऑटो को बचाने के चक्कर में सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। इस टक्कर से बाइक सवार घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को सीएचसी ले गई। जहां घायलों की गंभीरावस्था देखते हुए चिकित्सक ने सैफई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। बुधवार की दोपहर दो बजे बेवर की तरफ से आ रहे डंपर (एमपी-07 जेडीयू-9715) ने सवारी बिठा रहे ऑटो को बचाने के चक्कर में सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। घटना में बाइक पर सवार 40 वर्षीय मान सिंह पुत्र रघुवीर व 36 वर्षीय नरेंद्र पुत्र रामरतन निवासी शोभनपुर थाना किशनी गंभीर घायल हो गए। साथ में बैठी मान सिंह की पत्नी सरिता बाल-बाल बच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा घायलों को ...