उन्नाव, नवम्बर 11 -- सुमेरपुर। डंपर की टक्कर से बाइक सवार हैलटकर्मी और बीएससी छात्र घायल हो गया। दोनों पीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किए गए हैं। बिहार थानाक्षेत्र के छेदाखेड़ा निवासी आशीष कानपुर हैलट में नौकरी करते हैं। मंगलवार सुबह वह घर से कानपुर हैलट जाने के लिए निकले। साथ में बीएससी की परीक्षा देने बीघापुर जा रहा गांव का रोहित पुत्र नन्हकऊ भी थ। गांव से निकलते ही सुमेरपुर-बक्सर मार्ग पर थानाक्षेत्र के खरही पुल के पास पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार डम्पर ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों को सुमेरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, घटना को अनजाम देनेवाला ड्राइवर डंपर छोड़कर भाग निकला था। पुलिस ने डंप...