प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 27 -- लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। ड्यूटी से घर लौट रहे सफाईकर्मी को डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर में गंभीर रूप से घायल सफाईकर्मी को लालगंज ट्रामा सेंटर भेजा गया। ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेठवारा थाने के शीतलपट्टी संड़वा खास गांव निवासी 45 वर्षीय दुर्गेश कुमार वाल्मीकि लालगंज ब्लॉक में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत था। बुधवार को वह दोपहर बाद ड्यूटी करके घर लौट रहा था। लीलापुर थाने के ढखवा पूरे बीरबल के पास प्रतापगढ़ की तरफ से आर रहे अज्ञात डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर में घायल सफाईकर्मी को स्थानीय लोगों ने लालगंज ट्रामा सेंटर भेजा। ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। लीलापुर एसओ मनोज पांडेय ने कहा ...