वाराणसी, नवम्बर 23 -- रोहनिया। राजातालाब थाने के पास सर्विस रोड पर रविवार सुबह करीब नौ बजे डंपर की। परिजनों और आसपास के लोगों ने सड़क जाम कर दिया। राजगीर मिस्त्री दियाव निगतपुर मिर्जामुराद निवासी 50 वर्षीय छोटेलाल उर्फ जुगनू बीरभानपुर में काम करने जा रहा था। राजातालाब थाने के पास पहुंचा था कि डंपर ने टक्कर मार दी। मौत की सूचना पाकर परिजन पहुंचे और जाम लगा दिया। दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। परिवार को उचित मुआवजा, सर्विस रोड पर बड़े वाहन का प्रवेश बंद करने, अवैध रूप से वहां बड़े वाहन खड़े ना करने आदि की मांग की। पुलिस के आश्वासन पर करीब 11 बजे जाम समाप्त हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...