वाराणसी, नवम्बर 23 -- रोहनिया, संवाद। राजातालाब थाने के पास सर्विस रोड पर रविवार सुबह करीब नौ बजे डंपर की टक्कर से साइकिल सवार राजगीर की मौत हो गई। परिजनों एवं आसपास के लोगों ने विभिन्न मांगों को लेकर करीब डेढ़ घंटे सड़क जाम रखा। मिर्जापुर जिले के दियाव निगतपुर निवासी 50 वर्षीय छोटेलाल उर्फ जुगनू रोहनिया के बीरभानपुर में काम करने के लिए निकला था। राजातालाब थाने के पास सर्विस लेन पर पहुंचा था, तभी पीछे से आए डंपर ने टक्कर मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर आधे घंटे में परिजन पहुंचे। आसपास के लोगों के साथ मिलकर सर्विस लेन जाम कर दिया। पुलिस ने काफी समझाने का प्रयास किया। न मानने पर खदेड़ कर यातायात चालू कराया। लगभग डेढ़ घंटे जाम लगा रहा। पुलिस ने डंपर समेत चालक को हिरासत में ले लिया। छोटेलाल के परिवार में पत्नी चंदा देवी, एक लड़की ...