प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 12 -- कुंडा, संवाददाता। बाइक से सामान लेने जा रहे युवक को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। बेटे के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने बाबा की तहरीर पर अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हथिगवां थाना क्षेत्र के साजा गांव निवासी राजेश कुमार पाल का 20 वर्षीय बेटा भीम पाल शनिवार देरशाम करीब सात बजे बाइक से घरेलू सामान लेने जहानाबाद जा गया था। वहां से देररात सामान लेकर लौटते समय जैसे ही वह समसपुर बहरिया पुल के आगे पहुंचा, तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही भीम की मौत हो गई। भीम के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक भीम के बाबा नंद किशोर ने पुलिस को अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज ...