प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 23 -- बाबागंज, हिन्दुस्तान संवाद। हाईवे पर डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो लोग आर्थिक मदद, आवास, जमीन के पट्टे की मांग को लेकर जाम लगा दिया। तीन घंटे बाद एसडीएम के आश्वासन पर अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए। महेशगंज थाना क्षेत्र के महेवा मलकिया गांव निवासी छोटेलाल सरोज का 24 वर्षीय बेटा अजीत कुमार सरोज मंगलवार रात गंगा एक्सप्रेस-वे पर बाइक से जा रहा था। इसी दौरान डंपर से कुचलकर उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शाम को शव घर पहुंचा तो परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। मृतक का शव कुंडा-जेठवारा मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। सड़क पर कंटीली झाड़ियां रखकर आर्थिक सहायता, आवास और जमीन का पट्टा दिए जाने की मांग क...