कौशाम्बी, मई 12 -- नेवादा, हिन्दुस्तान संवाद सरायअकिल थाने के धारूपुर गांव के समीप सोमवार सुबह बाइक सवार दंपती को तेज रफ्तार डंपर ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठी महिला डंपर के पहिया के नीचे आ गई जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों को आता देख चालक और खलासी वाहन को छोड़कर भाग निकले। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। पिपरी थाने के दुर्गापुर गांव निवासी शिवलाल सोमवार सुबह 35 वर्षीय पत्नी कलावती को बाइक पर बैठाकर प्रयागराज के इमिलिया गांव में मसुरिया माता का दर्शन करने जा रहा था। धारूपुर गांव के समीप तेज रफ्तार ओवरलोड बालू लदे डंपर ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक के पीछे बैठी महिला छिटक कर डंपर के पहियों के ...