गंगापार, नवम्बर 6 -- क्षेत्र में बुधवार की रात दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। जारी चौकी क्षेत्र के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, रूम खेरहठ गांव निवासी 30 वर्षीय अरुण सिंह प्रयागराज की ओर जा रहे थे। तभी जारी गांव के समीप सामने से आ रहे डंपर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद अरुण सड़क पर दूर जा गिरे और लहूलुहान हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अरुण सिंह मेहनत-मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके दो छोटे बच्चे और पत्नी अंशु सिंह हैं। पत्नी बारा थाना क्षेत्र के ...