गंगापार, अप्रैल 21 -- अधिवक्ता की बाइक में अनियंत्रित डंपर ने टक्कर मार दी। इससे वकील सड़क पर गिर पड़े। दाहिने पैर से कंधे में चोटे आईं हैं। उन्हें भर्ती कराया गया है। बेलवनिया मजरा तिवारीपुर निवासी विजय कांत अधिवक्ता हैं। वह किसी काम से मेजा की ओर गए थे। लौटते समय रविवार की दोपहर पसना भूदान के पास अनियंत्रित डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। परिजन स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी कोरांव पहुंचाया। हालत गंभीर देखकर डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...