उन्नाव, नवम्बर 29 -- मोहान। हसनगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ बांगरमऊ मार्ग पर नेवलगंज नहर के पास शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। लखनऊ की ओर से आ रहे बाइक सवार युवक की आगे चल रहे खाली डंपर से टक्कर हो गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक लखनऊ में रियल एस्टेट का कार्य करता था। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के नींदेमऊ गांव निवासी नीरज विमल पुत्र रजेपाल रात 10 बजे लखनऊ से घर बाइक से लौट रहा था। तभी नेवलगंज नहर के पास बाइक, मोहान की तरफ आगे चल रहे एक खाली डंपर के पीछे जा घुसी। हादसे में नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। पुलिस ने घायल को सीएचसी लेकर गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंद...