प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 29 -- कुंडा, संवाददाता। बाइक से कुंडा जा रहे पिता-पुत्र को डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद भी चिकित्सकों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया। दूसरी घटनाओं में तीन लोग घायल हुए हैं जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है। कोतवाली के गयासपुर गांव निवासी रहीम का 55 वर्षीय बेटा कामरान गुरुवार को अपने 25 वर्षीय बेटे मो. सत्तार के साथ बाइक से कुंडा जा रहा था। जैसे ही वह गांव के सामने प्रयागराज-लखनऊ बाईपास हाईवे पर पहुंचा। तेज रफ्तार डंपर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए। सड़क पर दोनों को लहूलुहान पड़े देख राहगीरों ने यूपी 112 को फोन किया तो पुलिस पहुंची। एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद पिता-पुत्र दोनों को स्वरुप रानी अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया। दूसरी घ...