रामपुर, जनवरी 12 -- स्वार रोड स्थित रुस्तमनगर के पास बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार डंपर ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। डंपर की झपट लगने से अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे पलट गई। गनीमत रही कि इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की जान बाल-बाल बच गई, लेकिन डंपर चालक मौके से वाहन लेकर फरार होने में कामयाब रहा। उत्तराखंड के बाजपुर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पराली लादकर रामपुर जा रही थी। जैसे ही वह रुस्तमनगर के पास पहुंची, पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित डंपर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह पराली समेत सड़क के नीचे जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। आस पास के लोगों ने बताया कि ...