रामपुर, जून 5 -- डंपर की टक्कर से बैलगाड़ी सवार दो लोग जख्मी हो गए। जबकि एक बैल की मौत हो गई। बुधवार तड़के क्षेत्र के तुरखेड़ा गांव निवासी अमरपाल और धर्मेद्र बैलगाड़ी से रेता लेने जा रहे थे। रात दो बजे करीब रास्ते में डंपर ने बैलगाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में अमरपाल और धर्मेंद्र घायल हो गए। जबकि एक बैल की मौत हो गई। दोनों घायलों को शाहबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...