रुडकी, मई 19 -- गुरुकुल मार्ग पर शेरपुर तिराहे के पास सोमवार को डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बेलड़ा निवासी सलीम अहमद और महेंद्र सिंह बाइक से कहीं जा रहे थे। वह शेरपुर तिराहा के पास पहुंचे तो एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर में बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों ने मामले की सूचना उनके परिजनों के देने के साथ ही दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया। महेंद्र को गंभीर चोट लगने की वजह से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...