हमीरपुर, नवम्बर 7 -- भरुआ सुमेरपुर। नेशनल हाईवे-34 में नारायनपुर गांव के समीप तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर हाईवे में खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मारता हुआ हाईवे के नीचे खड्डे में जा घुसा। इस घटना में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने से ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया है। शुक्रवार को करीब दो बजे पौथिया निवासी 35 वर्षीय अजीत कुमार सचान ट्रैक्टर ट्रॉली में बाजरा लादकर बेचने के लिए नवीन गल्ला मंडी आ रहा था। हाईवे में नारायनपुर गांव के समीप इसने ट्रैक्टर को पेट्रोल पंप के सामने हाईवे पर खड़ा कर रहा था तभी तेज रफ्तार डंफर ने पीछे से ट्राली में जोरदार टक्कर मार कर और उसे घसीटता हुआ हाईवे के नीचे खड्ड़े में जा घुसा। इस घटना में ट्रैक्टर ट्रॉऋली के पलट ...