सहारनपुर, सितम्बर 11 -- गुरुवार सुबह स्टेट हाईवे पर बसेड़ा के निकट पुआल से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से आ रहे एक डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर चालक सहित दो युवक घायल हो गए। घटना के बाद डंपर चालक डंपर सहित मौके से फरार हो गया जबकि ट्रैक्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को अस्पताल भिजवाया। उमाही निवासी कय्यूम व सोहेल अपने ट्रैक्टर ट्राली में पुआल भरकर मुजफ्फरनगर जा रहे थे, सुबह करीब 4:30 बजे जैसे ही वह बसेड़ा के निकट पहुंचे तभी पीछे से आ रहे खनन से भरे एक अनियंत्रित डंपर ने ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर आगे जा रहे एक अन्य ट्रक से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया तथा ट्रैक्टर सवार दोनों घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...