मैनपुरी, नवम्बर 29 -- ग्वालियर बरेली हाईवे पर शुक्रवार रात सड़क दुर्घटना में डंपर की टक्कर से भाई की मौत के बाद इलाज के लिए ले जाते समय बहन ने भी दम तोड़ दिया। क्षेत्र के ग्राम अठलकड़ा निवासी अंजलि पत्नी नीलेश की ननिहाल झींझक में मामा की लड़की की शादी थी। शुक्रवार शाम अंजलि का भाई अजय पुत्र तोताराम निवासी डाडेहार थाना ऊसराहार जनपद इटावा अपनी पत्नी नेहा के साथ बेवर बाजार आया था। शुक्रवार रात बाजार के बाद अजय, नेहा व अंजली बाइक से डाडेहार जा रहे थे। बेवर कुसमरा मार्ग पर ग्राम शिवाला के सामने डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें 40 वर्षीय अजय की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 38 वर्षीय अंजलि गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं 35 वर्षीय नेहा के पैर में गंभीर चोट आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अंजलि व नेहा को सीएचसी लेकर आई, जहां से दोनों को जिला अस्पता...