गंगापार, जुलाई 12 -- लगभग बीस दिन पहले बाइक सवार प्रभारी चौकी इंचार्ज दिघिया को एक अज्ञात डंपर ने टक्कर मार दिया था, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें मांडा सीएचसी से एसआरएन प्रयागराज रेफर किया गया था। एसआरएन प्रयागराज से एसजीपीजीआई लखनऊ ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान बीस दिन बाद उनकी मौत हो गई। मांडा थाना क्षेत्र के दिघिया पुलिस चौकी पर सहायक चौकी इंचार्ज के पद पर तैनात 55 वर्षीय वीरेंद्र प्रताप सिंह को मांडारोड से दिघिया चौकी बाइक से जाते समय 23 जून को रात नौ बजे एक अज्ञात डंपर ने प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग के दिघिया चौकी क्षेत्र के धरांवनारा गांव के सामने टक्कर मार दिया था। नाजुक दशा में घायल दरोगा को इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मांडा सीएचसी ले आये, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण सीएचसी से प्राथमिक ...