फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 7 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। डंफर की टक्कर लगने से एक किशोर की मौत हो गयी। वह मवेशी चराने के लिए गया हुआ था। घटना के बाद चालक वाहन को भगा ले गया। घटना से परिजन गुस्से में आ गये। बिफर पड़े, हंगामा कर दिया। इस पर फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर नाराज परिजनों को समझाया और कार्रवाई का भरोसा दिया। भूसामंडी निवासी सरवन कुमार उर्फ कल्लू का 13 वर्षीय पुत्र कौशल अपने भाई करन के साथ मवेशियों को चराने के लिए जेएनवी रोड स्थित गमा देवी मंदिर के निकट रेलवे ट्रेक किनारे पश्चिम की ओर गया हुआ था। यहां पर ट्रेक के नजदीक मिट्टी डाले जाने का काम हो रहा है। कच्ची रोड किनारे खड़े कौशल को डंफर ने टक्कर मार दी जिससे कौशल गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी। इसको देखते हुये भाई करन ने शोर शराबा किया और घटना की जानकारी ...