बाराबंकी, दिसम्बर 15 -- मसौली (बाराबंकी)। थाना क्षेत्र में भुलभुलिया गांव के पास समीर इंटरनेशनल स्कूल के सामने सोमवार की सुबह करीब 5:00 बजे तेज रफ्तार डंपर चालक ने कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार मां-बेटे की मौत हो गई जबकि बहू गंभीर घायल है। श्रावस्ती जनपद के थाना गिलौला क्षेत्र के सुईखा गांव निवासी संतोष नाथ मिश्रा (42) अपनी बीमार मां शांति देवी (65) के इलाज के लिए सोमवार सुबह कार से लखनऊ स्थित पीजीआई जा रहे थे। उनके साथ पत्नी संतोष कुमारी (38) भी मौजूद थीं। सुबह करीब 5 बजे जब उनकी कार मसौली थाना क्षेत्र के भुलभुलिया गांव के पास समीर इंटरनेशनल स्कूल के सामने पहुंची, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना ...