रामपुर, दिसम्बर 8 -- दढ़ियाल मार्ग शनिवार देर रात पर हुए भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज रफ्तार डंपर ने दिल्ली जा रही अर्टिगा कार को सामने से टक्कर मार दी, जिससे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई और दो दोस्तों में से एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। नगर के मोहल्ला तन्डोला निवासी शाहनूर उम्र 24 वर्ष और मुस्तकीम दोनों दोस्त थे। इनका एक अन्य दोस्त अरमान नागालैंड में रहता है। इन दिनों वह बीमार चल रहा है। उसे देखने दोनों नागालैंड जा रहे थे। इसके लिए यहां से दिल्ली तक लिए एक कार को बुक की थी। दिल्ली से इन्हें अन्य वाहन से नागालैंड जाना था। शनिवार देर रात दोनों कार चालक असद के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए। रास्ते में कार चालक को एक और सवारी दढ़ियाल से लेनी थी। दढ़ियाल जाते समय रास्ते में डंपर चालक ने...