मैनपुरी, जून 28 -- बेवर। शुक्रवार दोपहर थाना क्षेत्र के इटावा बरेली हाईवे पर डंपर की टक्कर से हाईवे पर पुताई का काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी बेवर लाया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर रखवाया है। फर्रुखाबाद इटावा बरेली हाईवे पर बेवर बस स्टैंड से लेकर अल्लागंज तक सूर्या कंस्ट्रक्शन कंपनी निर्माण कार्य कर रही है। शुक्रवार को फर्रुखाबाद रोड पर उपदेश सिंह चौहान महाविद्यालय के सामने डिवाइडर पर लगी रेलिंग की पुताई का काम चल रहा था। कंपनी के चार मजदूर रेलिंग पर पुताई का काम कर रहे थे। दोपहर में मजदूरों को खाना देने के लिए कंपनी का पिकअप वाहन आया, इस दौरान फर्रुखाबाद की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने पिकअप में पीछे से...