मैनपुरी, मई 22 -- गुरुवार को बाजार करने आया एक बाइक सवार अधेड़ डंपर की चपेट में आकर घायल हो गया। घटना के बाद चालक डंपर लेकर भाग गया। घायल अधेड़ सड़क पर तड़पता रहा लेकिन पुलिस का सीयूजी नंबर नहीं उठा। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर घायल को उपचार के लिए किशनी भेजा, जहां से उसे सैफई रेफर कर दिया गया। गुरुवार सुबह बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम दलीपपुर निवासी 50 वर्षीय सतीश पुत्र गयादीन बाइक से कुसमरा बाजार करने गए थे। जैसे ही वह लिंक मार्ग से सड़क पर पहुंचे, तभी वह बेवर की तरफ से आ रहे तेजगति डंपर की चपेट में आ गए। डंपर के टायरों ने उनके दोनों पैरों को कुचल दिया। लोगों ने हादसे की सूचना देने के लिए चौकी का सीयूजी नंबर लगाया लेकिन फोन नहीं उठा। जिससे घायल अधेड़ सड़क पर तड़पता रहा। सड़क बंद हो जाने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्था...