संभल, दिसम्बर 3 -- असमोली थाना क्षेत्र के गांव बेला के पास मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव बेला निवासी सलीम अपनी बहन को टांडा कोठी अड्डे पर छोड़कर बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह बेला गांव के नजदीक पहुंचे, तभी सामने से आ रहा खाली डंपर तेज रफ्तार में बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक डंपर के नीचे जा फंसी और सलीम गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे को देख राहगीरों ने तुरंत 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी असमोली भिजवाया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है और दुर्घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...