गंगापार, अगस्त 18 -- सोमवार को शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में सिलिका सैंड से भरे एक डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी मामूली रूप से घायल हुआ। 25 वर्षीय बलराम आदिवासी निवासी गाढ़ा कटरा अपने मित्र सत्यम प्रजापति के साथ बाइक से शिवराजपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही वे कैथा के एक वाशिंग प्लांट के सामने पहुंचा ही था कि पीछे से आ रहा सिलिका सेंड से लदा तेज रफ्तार डंपर मोड़ लेते समय बाइक से टकरा गया। हादसे में बलराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सत्यम को हल्की चोटें आईं। ग्रामीणों ने तुरंत घटना की जानकारी शंकरगढ़ पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन तब तक बलराम की मौत हो चुकी थी। परिजनों को खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेज दिया है एवं डंपर को जब्त ...