फतेहपुर, दिसम्बर 11 -- बहुआ। बांदा-बहराइच मार्ग पर दतौली स्थित एक ढाबे के सामने खड़े डंपर के केबिन का शीशा तोड़कर शातिरों ने अंदर रखे 85 हजार रुपये पार कर दिये। डंपर चालक ढाबे में सो रहा था। सुबह जगने पर उसे चोरी की जानकारी हुई। उसने दतौली चौकी में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बेंदा घाटा थाना तिंदवारी बांदा निवासी डंपर चालक संतोष सिंह ने बताया कि दतौली स्थित काका ढाबा के पास बुधवार रात डंपर खड़ा कर ढाबे में सोने चला गया था। सुबह जब नींद खुली तो देखा डंपर की केबिन का शीशा टूटा हुआ था। केबिन में 85 हजार रुपया रखा हुआ था। पूरा रुपया गायब था। चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जिसमें दो चोर घटना को अंजाम देते हुए कैद हुए हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान में जुट गई है...