चंदौली, अक्टूबर 13 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। बिल्डिंग मटेरियल दुकानदारों की ओर से सड़क के किनारे गिट्टी बालू गिराकर छोड़ दिया जाता है। जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। रविवार को सकलडीहा कमालपुर मार्ग पर डंपर से बालू गिराते समय मिट्टी में पहिया धंस जाने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। काफी देर बाद डंपर के हटाये जाने पर जाम से लोगों को निजात मिला। ग्रामीणों ने सड़क पर बालू गिट्टी गिराकर भंडारन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाया। सकलडीहा अलीनगर मार्ग, सकलडीहा चंदौली और चहनिया सैदुपर मार्ग, सकलडीहा कमालपुर और धानापुर मार्ग के अलावा चतुर्भुजपुर नईबाजार मार्ग पर बिल्डिंग मटेरियल दुकानदारों की ओर से बालू गिट्टी सड़क के किनारे गिराकर भंडारण किया जाता है। बालू गिट्टी बड़ी बड़ी डंपर और ओवरलोड वाहनों से गिराया जाता है। जिसके कारण ...