बलिया, मई 2 -- फेफना (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के नसीराबाद पेट्रोल पंप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर डंपर और डीसीएम में शुक्रवार की सुबह टक्कर हो गई। इसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज चल रहा है। डीसीएम महाराष्ट्र से अंगूर लेकर आ रहा था। उसे बलिया मंडी में खाली करना था। अभी वह फेफना-बलिया मार्ग पर नसीराबाद पेट्रोल पंप के पास पहुंचा ही था, सामने खड़ी डंपर में टक्कर हो गई। इससे डंपर का चालक 35 वर्षीय मोहम्मद नसीम खान घायल हो गया। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। सुबह में टहलने निकले लोगों की मदद से घायल को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...