हरदोई, जून 22 -- हरदोई। बघौली थाना क्षेत्र में शनिवार की रात करीब एक बजे ग्राम रामपुर के पास एक डंपर और डीसीएम की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। प्रतापनगर की ओर से आ रही डीसीएम और बघौली की ओर से जा रहा डंपर आमने-सामने टकराने से दोनों के चालक घायल हो गए। इस हादसे में डीसीएम चालक भूप सिंह निवासी ग्राम हरियाल थाना पटवाई जनपद रामपुर को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं डंपर चालक विजय सिंह निवासी ग्राम भुंडा थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात को हल्की चोटें पहुंची हैं। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बघौली बृजेश कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत एम्बुलेंस से सीएचसी कछौना भेजा गया। पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई की ग्रामीणों ने सराहना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...