मुजफ्फरपुर, जून 6 -- मड़वन। करजा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर पुल के निकट शुक्रवार की रात करीब 10 बजे डंपर और कार के बीच टक्कर हो गई। इसमें साहेबगंज नगर पंचायत वार्ड-4 की पार्षद मुन्नी देवी (62), उनके पुत्र रितेश कुमार (42), संस्कृति कुमारी(13), सुशांत कुमार (17) जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार रितेश अपने परिवार के साथ ससुराल से साहेबगंज थाना क्षेत्र स्थित घर लौट रहे थे। इसी दौरान मुजफ्फरपुर से सरैया जे रहे डंपर से कार टकरा गई। करजा थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...