काशीपुर, जून 28 -- काशीपुर। चालक को नींद की झपकी लगने से खाली डंपर अनियंत्रित होकर रोड के बीच में बने डिवाइडर से टकरा गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर वहां से हटवा कर यातायात सुचारू किया। शनिवार की तड़के करीब तीन बजे डंपर के चालक को नींद की झपकी लग गई। जिसके चलते डंपर अचानक अनियंत्रित होकर महाराणा प्रताप चौक के निकट राधेश्याम बिल्डिंग के सामने डिवाइडर से टकरा गया। गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई। डंपर उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा से आया था। जो रामनगर जा रहा था। रास्ते में डिवाइडर पर चढ़ने के कारण डंपर क्षतिग्रस्त हो गया। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर को रास्ते से हटाकर टांडा उज्जैन पुलिस चौकी के निकट खड़ा कर दिया है। एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि डंपर को मौके से हटाकर कब्जे में लिया गया है। डंपर के मालिक को बुलाया गया...