सहारनपुर, नवम्बर 21 -- गांव बाकरमाजरा में सगे भाई ने बहन के सिर में डंडे से वार कर गंभीर घायल कर दिया। पीड़िता ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को अपनी मां व दूसरे भाई के साथ कोतवाली पहुंची पीड़िता ने बताया कि उसका एक भाई अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है। दोपहर करीब एक बजे वह अपने घर में बैठी थी तभी आरोपी ने उसके सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिए। परिजनों व आसपास के लोगों बड़ी मुश्किल से बीच बचाव कर उसकी जान बचाई। जिसके बाद उसकी मां व दूसरा भाई उसे लेकर कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने घायल युवती को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...