हापुड़, फरवरी 25 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव आरिफपुर सरावनी में कुछ लोगों ने डंडे व पंच से एक युवक के साथ मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने गाली गलौज कर युवक को जान से मारने की धमकी भी दी है। पीडि़त के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दो सगे भाईयों समेत तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव आरिफपुर सरावनी निवासी हुमायूं ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 23 फरवरी को उनका भाई कैफ घर के बाहर खड़ा हुआ था। इसी बीच गांव के ही अनस, अब्दुल आहद व समीर यहां पहुंचे और उनके भाई के साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने डंडे व पंच से उनके भाई को जमकर पीटकर घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज क...