मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मोतीपुर। थाना क्षेत्र के बरजी वार्ड आठ स्थित डंडा नदी में नहाने के दौरान डूबने से हरेंद्र राम के पुत्र रंजीत राम (40) की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे सीओ तरुण कुमार ने स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकलवाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रंजीत राम नदी में नहाने गया था, जहां गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। थानेदार संजीव कुमार सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। सीओ ने बताया कि आश्रित को आपदा प्रबंधन कोष से सहायता राशि मुहैया कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...