बेगुसराय, जून 27 -- बलिया, एक संवाददाता। डंडारी प्रखंड परिसर स्थित 20 सूत्री कार्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को समिति के अध्यक्ष विजय कुमार तांती, उपाध्यक्ष मो. मंजूर आलम, भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामशंकर पासवान, जिला परिषद् अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, प्रखंड प्रमुख मो. तनवीर अहमद आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद प्रखंड सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष विजय कुमार तांती एवं संचालन पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष अरविंद साह ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता सह जिला परिषद् अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, बखरी विधानसभा से पूर्व भाजपा प्रत्याशी रामशंकर पासवान ने कहा कि प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति का मुख्य उद्देश्य विकास कार्यों की निगरानी और क्षेत्र के जन...