गढ़वा, अगस्त 25 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शहर से सटे दक्षिण की ओर अवस्थित डंड़टूटी जंगल क्षेत्र में पर्यावरण परिवार की ओर से सोमवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पर्यावरण परिवार ने बताया कि यह जंगल कभी आबाद हुआ करता था। तरह-तरह के वृक्ष व जंगली जीव इसके शान को बढ़ाते थे। डंड़टूटी जंगल एक हद तक अछूता था, लेकिन विकास के नाम पर लोगों की नजर जब से इस जंगल पर पड़ी, तब से इसकी दुर्दशा की शुरुआत हो गई। माफियाओं, तस्करों और वन विभाग के अधिकारियों के गठजोड़ से जंगल का कटाव निरंतर चलता रहा। विकास के नाम पर इस वन भूमि का उपयोग सड़क बनाने के लिए खनन होता रहा। उससे जंगल उजड़ता चला गया। असल में जितने क्षेत्र में खनन या वृक्ष काटने के आदेश आते थे उससे सैकड़ो गुना ज्यादा क्षेत्र में खनन और वृक्षों का कटाव किया जाने लगा। बदली स्थिति में यहां अब करवन, ...