भदोही, नवम्बर 7 -- औराई (भदोही), हिंदुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के भदोही-मिर्जापुर मार्ग पर शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। डंफरों की टक्कर में मिर्जापुर निवासी 45 वर्षीय सुरेश यादव नामक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। मिर्जापुर जिले के बनकट गांव निवासी लोला यादव के बेटे सुरेश यादव डंफर पर पत्थर के टुकड़े लादकर मिर्जापुर से भदोही की ओर जा रहे थे। उनके आगे वाहन स्वामी की दूसरी गाड़ी भी लेकर चालक चल रहा था। थाना क्षेत्र के उगापुर नहर के पास पहुंचने पर सामने से आ रहे ट्रक को देखकर आगे चल रहे चालक ने अचानक ब्रेक मार दिया। गाड़ी की रफ्तार ज्यादा होने के कारण दोनों वाहन आपस में टकरा गए। जिससे सुरेश की गाड़ी के इंजन में आग लग गई। जब तक आसपास के लोग वहां पहुंचते तब तक केबिन में आग लग गई। आग में झुलसकर स...