मुंगेर, अगस्त 13 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। पिछले लगभग एक महीना से हवेली खड़गपुर तारापुर मुख्य मार्ग के बीच डंगरी, गुहिया और गंगटी नदी का डायवर्सन क्षतिग्रस्त रहने से इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन बंद है। हवेली खड़गपुर का तारापुर मुख्यालय से सीधा संपर्क बाधित है हालांकि लोग घुमावदार रास्तों से तारापुर मुख्यालय पहुंच रहे है। लेकिन उन्हें घुमावदार रास्तों की वजह से अधिक दूरी की यात्रा के दौरान काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है। रह रह कर हो रही बारिश से डायवर्सन के काम पर भी असर पड़ रहा है। जिससे डंगरी डायवर्सन की हालत जस की तस बनी हुई है। हालांकि दोनों प्रखंड की सीमा पर स्थित गंगटी नदी के डायवर्सन कुछ हद तक दुरुस्त किया गया है। लेकिन राजरानी तालाब से महकोला, कैथी के रास्ते हवेली खड़गपुर पहुंचने के रास्ते में पढ़ने वाला दो डायवर्सन गुहिया नदी...