आरा, जनवरी 13 -- लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान पीरो, संवाद सूत्र लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से संचालित कार्यक्रम में ठोस व तरल कचरा से अपशिष्ट प्रबंधन के दौरान खाद बनाने की तरकीब बतायी गयी। कचरा के रखरखाव को ले स्वच्छता पर्यवेक्षक व वार्ड स्तरीय स्व्च्छता कर्मी को ट्रेंड किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ अशोक कुमार और संचालन प्रखंड समन्वयक श्री कृष्ण सिंह ने किया l प्रशिक्षण कार्यक्रम में ट्रेनर के रूप में संजीत कुमार व सुकेश कुमार ने सभी स्वच्छता कर्मियों को क्रियाशील बनाये रखने के लिए बारीकी से ट्रेनिंग दी। प्रखंड समन्वयक श्रीकृष्ण सिंह ने बताया कि अपशिष्ट परसंस्करण इकाई में निर्मित खाद को मनरेगा एवं जीविका को बिक्री कर पंचायत की आमदनी का स्रोत बढ़ाया जाएगा। आमदनी बढ़ने से स्वच्छता कर्मी का मानदेय, ई रिक्शा और पैडल रिक्शा का मेंटेनेंस किय...