लखीसराय, फरवरी 8 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि ग्राम पंचायतों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। कचरे का संग्रहण और परिवहन, कचरे का निपटान, कचरे का पुनर्चक्रण, कचरे का समुचित प्रबंधन के लिए जन जागरूकता अभियान, कचरे के प्रबंधन के लिए शहरी-ग्रामीण सहयोग, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत जिला के सभी ग्राम पंचायत में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन किया जा रहा है। ठोस अपशिष्ट के तकनीकी प्रबंधन के लिए ग्राम पंचयातो में कचरा प्रसंस्करण इकाई का निर्माण कराया गया है। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रखंड चानन के ग्राम पंचयातराज मलिया, प्रखंड बड़हिया के ग्राम पंचयातराज जैतपुर, प्रखंड लखीसराय के ग्राम पंचयातराज बालगुदर एवं प्रखंड सूर्यगढा के ग्राम पंचायत राज बरियारपुर, अवगिल रामपुर, चौरा राजपुर, बुधौली बनकर, मोहम्मदपुर का उद्घाटन एवं ...