बगहा, जनवरी 1 -- नरकटियागंज, हसं। नए साल के अवसर पर गुरुवार को नरकटियागंज एवं आसपास के क्षेत्रों के सभी पिकनिक स्पॉट सैलानियों से गुलज़ार रहे। भिखनाठोरी, सोफा, रमपुरवा एवं चाणक्य गढ़ के पास सुबह से ही सैलानी नए साल के जश्न में डूबे रहे। खाने पीने व जश्न मनाने का सिलसिला शाम तक चलता रहा। सबसे अधिक सैलानी भिखनाठोरी पहुंचे। यहां सैलानियों की भारी भीड़ जुट गई। पूरा ठोरी बाजार एवं आसपास के मैदान सैलानियों एवं वाहनों से भर गया । सैलानियों में सर्वाधिक संख्या युवाओं की रही। इंडो नेपाल बॉर्डर पर स्थित पंडई नदी का पाट पिकनिक स्पॉट में तब्दील हो गया। कहीं खाना बनाती, तो कही फिल्मों गीतों पर थिरकते युवक युवतियों की टोली भिखनाठोरी की प्राकृतिक सुंदरता में चार चांद लगा रही थी। सभी सैलानियों ने पत्थरों एवं रेत से फैली नदी के पाट में जमकर जश्न मनाया और नव...